उद्योग/व्यापार

Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी इजाफा, 9.11 अरब डॉलर बढ़कर $615.97 अरब हुआ फॉरेक्स रिजर्व

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserves) 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 9.11 अरब डॉलर बढ़कर 615.97 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 अरब डॉलर बढ़कर 606.85 अरब डॉलर पर था। अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

पिछले साल से वैश्विक घटनाक्रमों के चलते दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स 8.34 अरब डॉलर बढ़कर 545.04 अरब डॉलर हो गईं।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी यूनिट्स में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है। पीटीआई के मुतबिक, RBI की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार गोल्ड रिजर्व का मूल्य 44.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.577 अरब डॉलर हो गया।

स्पेशल ड्राइंग राइट्स (Special Drawing Rights- SDR) 13.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.323 अरब डॉलर रह गया। रिव्यू वीक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार (India’s reserve position) 18.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.02 अरब डॉलर हो गया।

Source link

Most Popular

To Top