Farmers Protest Bharat Bandh LIVE Updates: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज चौथा दिन है। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच चली पांच घंटे मीटिंग बेनतीजा रही है। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज शाम 4 बजे तक भारत बंद का आह्वान है। कई ट्रक और ट्रेड यूनियन भी बंद में शामिल होंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से खेत में नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन की एक नयी विचारधारा है। केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा। हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे। उन्होंने (सरकार) ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे। रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम आगे बढ़ेंगे।
Farmers Protest LIVE Updates: किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज चौथा दिन, भारत बंद में ट्रेड यूनियन भी शामिल
By
Posted on