Original Fact Check by Factly | 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो (यहां और यहां) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘अगर हमारी सरकार सत्ता में आई, तो हम संविधान को खत्म कर देंगे।’ आइए, जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई।
आर्काइव की गई पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं।
वायरल वीडियो से निकाले गए कीफ्रेम्स की रिवर्स इमेज सर्च से हमें पूरा वीडियो (यहां और यहां) मिला, जिसे 29 अप्रैल 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया गया था।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने (13.17 पर) कहा, ‘बीजेपी नेताओं ने, एक नहीं, बल्कि कई लोगों ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनी, तो इस बार हम संविधान को खत्म कर देंगे।’ इससे पता चलता है कि राहुल गांधी के भाषण को ऐसे क्लिप किया गया है जैसे कि वह कह रहे हों कि कांग्रेस पार्टी संविधान को खत्म करने की योजना बना रही है।
कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण की हाइलाइट्स को शेयर किया था।
इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव लोकतंत्र, आरक्षण, संविधान और गरीबों के अधिकारों को बचाने की लड़ाई बन गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से संविधान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दावा: राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस संविधान खत्म कर देगी।
तथ्य: वायरल वीडियो क्लिप्ड है। पूरे वीडियो में राहुल गांधी संविधान को खत्म करने या उसमें बदलाव को लेकर बीजेपी के नेताओं के द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में बोल रहे थे। इसलिए, पोस्ट में किया गया दावा गलत है।
राहुल गांधी का भाषण बिलासपुर में हुई रैली का है।
कुल मिलाकर राहुल गांधी का एक क्लिप किया हुआ वीडियो यूं साझा किया जा रहा है जैसे कि वह संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की योजना के बारे में बात कर रहे हों।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Factly द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)