बड़ी खबर

Exclusive: आदित्य ठाकरे ने कहा – BJP हार के करीब है इसलिए हिंदू-मुसलमान कर रही है

Exclusive: आदित्य ठाकरे ने कहा – BJP हार के करीब है इसलिए हिंदू-मुसलमान कर रही है

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

मुंबई: शिवसेना (UBT) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हार के करीब है और यह वजह है कि वह हिंदू-मुसलमान कर रही है। सैम पित्रोदा के हालिया बयानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पित्रोदा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, और अब उनका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। ठाकरे ने कहा, ‘कौन बीजेपी की तरफ से बोल रहा है, कौन भाजपा के एजेंट का है, इन बातों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।’ युवा नेता ने कहा कि आज बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है इसीलिए संविधान की रक्षा के लिए हम सड़क पर उतरे हुए हैं, जनता हमें ही वोट देगी।

‘बीजेपी वादे तो बहुत करती है और तोड़ भी देती है’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘अगर बीजेपी जीती तो शायद यह आखिरी चुनाव हो सकता है। लोकतंत्र में हर किसी की आवाज होनी चाहिए, हर किसी को लड़ने का अधिकार होना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं, सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, हर किसी का घर बनेगा, 2022 तक सभी के सिर पर छत होगी, किसानों की इनकम दोगुनी होने वाली थी लेकिन अच्छे दिन आए नहीं। आज महंगाई कितनी हो गई है, पेट्रोल-डीजल के दाम 2014 में कितने थे और आज कितने हैं। बीजेपी वादे तो बहुत करती है लेकिन अपने सभी वादों को तोड़ती है।’

‘जनता बेरोजगारी और महंगाई की बात कर रही है’

शिवसेना UBT के नेता ने कहा, ‘जब भी बीजेपी हार के करीब होती है तब हिंदू-मुसलमान शुरू करती है, जातिवाद शुरू करती है। यही संकेत है कि बीजेपी हार रही है, इसीलिए हम कह रहे हैं कि मुद्दे की बात करिए। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या की बात जनता कर रही है लेकिन 10 साल शासन करने के बाद भी बीजेपी कह रही है कि नेहरू ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया। 10 साल आपकी सत्ता थी, उसके पहले 1999 से 5 साल आपकी सत्ता थी। 10 साल की सत्ता के बाद भी आप हिंदू-मुसलमान की बात करने वाले हो तो आपने इस एक दशक में किया क्या?’

‘हम अयोध्या पहले भी गए थे, जीतने के बाद फिर जाएंगे’

पीएम मोदी के ‘राम मंदिर पर बाबरी ताला’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर पर झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर को लेकर शंकराचार्य ने जो बातें कहीं वह सभी जानते हैं। हम अयोध्या पहले भी गए थे, जीतने के बाद फिर जाएंगे। आज मंदिर सुप्रीम कोर्ट की वजह से बना है न कि बीजेपी की वजह से।’ वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के असली शिवसेना वाले बयान पर ठाकरे ने कहा, ‘अब बाहरी लोग (नरेंद्र मोदी, अमित शाह) महाराष्ट्र में आकर बतायेंगे कि असली शिवसेना कौन है और नकली शिवसेना कौन है? जनता इसे सहन नहीं करेगी।’

Source link

Most Popular

To Top