उद्योग/व्यापार

Elon Musk ने भारत दौरे को किया कनफर्म, बोले- ‘PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हूं’

Elon Musk ने भारत दौरे को किया कनफर्म, बोले- ‘PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हूं’

ऐसी खबर है कि टेस्ला (Tesla) फाउंडर एलॉन मस्क (Elon Musk) इसी महीने भारत आ सकते हैं। अब मस्क ने भी उनके जल्द ही भारत में होने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि वह भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने के लिए उत्सुक हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान एलॉन मस्क भारत में टेस्ला की एंट्री, निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा करेंगे।

रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि मस्क 22 अप्रैल को शुरू होने वाले हफ्ते में नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिल सकते हैं। इसके साथ ही वे भारत से जुड़ी योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे। इससे पहले रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टेस्ला के अधिकारियों के इस महीने भारत का दौरा करने की उम्मीद है ताकि वे एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए साइटस देख सकें।

आखिरी बार जून में मिले थे मस्क-मोदी

मस्क और मोदी आखिरी बार जून में न्यूयॉर्क में मिले थे। मस्क की टेस्ला की भारत में एंट्री का काफी वक्त से इं​तजार किया जा रहा है। एलॉन मस्क टेस्ला के अलावा SpaceX के भी मालिक हैं। उन्होंने साल 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया और इसका नाम बदलकर X कर दिया।

भारत ने पिछले महीने ही एक नई ईवी पॉलिसी पेश की है, जिसमें कुछ मॉडल्स के इंपोर्ट पर टैक्स को 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसी खबर है कि टेस्ला ने इस साल के अंत में भारत में निर्यात के लिए अपने जर्मन प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है। मस्क ने हाल ही में X पर कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में हैं। भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराना एक नेचुरल प्रोग्रेशन है।

Wipro ने मलय जोशी को बनाया ‘Americas 1’ स्ट्रेटेजिक मार्केट यूनिट का CEO, जानिए डिटेल

Source link

Most Popular

To Top