उद्योग/व्यापार

Election Stocks : इलेक्शन के मौके पर दिग्गजों का स्टॉक सेलेक्शन, हो सकती है बंपर कमाई

Election Stocks : इलेक्शन के मौके पर दिग्गजों का स्टॉक सेलेक्शन, हो सकती है बंपर कमाई

Election Stocks : इस समय देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। देश चुनावी खुमार में डूब चुका है। इसी रंग में CNBC-आवाज़ भी सराबोर है। CNBC-आवाज़ की हमेशा से कोशिश रही है कि देश में कोई भी रंग चढ़ा है आपको हर कीमत पर फायदा होना चाहिए। इसी सोच के साथ आज फिर लेकर आए हैं इलेक्शन स्टॉक्स। Election Stocks में ये कोशिश होती है कि आपको ऐसे शेयर बताए जाएं जिनमें आप चुनाव से पहले सौदा बनाएं और नई सरकार में बड़ी कमाई के मौके बनें।

इलेक्शन के मौके पर इस खास पेशकश में आज अपने पसंदीदा शेयर बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा और जानेमाने ट्रे़डर और मार्केट दिग्गज अमित सेठ।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा की इलेक्शन पिक

अंबरीश बालिगा की इलेक्शन के माहौल में सीआईई ऑटोमोटिव (CIE AUTOMOTIVE) में 620 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक का आज की चाल पर नजर डालें तो 12.20 बजे के आसपास एनएसई पर ये स्टॉक 6.40 रुपए यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 536 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इस स्टॉक का 539.95 रुपए और दिन का लो 524.25 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 9.15 फीसदी और 1 महीने में 7.69 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर ने 18.34 फीसदी और 3 साल में 185 फीसदी रिटर्न दिया है।

मार्केट दिग्गज अमित सेठ की इलेक्शन पिक

अमित सेठ ने IRCTC में 1126 रुपए के आसपास मिलने पर 1210 रुपए के लक्ष्य के लिए, 1080 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक की आज की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 3.60 रुपए यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 1123 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इस स्टॉक का दिन का हाई 1,138.90 रुपए और दिन का लो 1,116.60 रुपए है। IRCTC ने 1 हफ्ते में 7.95 फीसदी और 1 महीने में 10.50 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर ने करीब 80 फीसदी और 3 साल में 201 फीसदी रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top