लीडिंग कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ₹2 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने इसके साथ ही आज 15 मई को तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.41 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 8096.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,656.65 रुपये और 52-वीक लो 2,905.15 रुपये है।
Dixon Technologies के डिविडेंड से जुड़ी डिटेल
डिक्सन टेक्नोलॉजीज की आगामी 31वीं एनुअल जनरल मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी की जरूरत होगी। अगर ऐसा होता है तो बैठक के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 17 जुलाई 2018 से अब तक 6 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.04 फीसदी है।
कैसे रहे Dixon Technologies के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में डिक्सन टेक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24.7 फीसदी बढ़कर 98.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसका मुनाफा 79 करोड़ रुपये था। CNBC-TV18 पोल ने तिमाही के दौरान ₹115 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
तिमाही के दौरान डिक्सन टेक का रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 4,658 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,065 करोड़ रुपये था। सीएनबीसी-टीवी18 पोल ने तिमाही में 5,392 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था।
ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 17.3% बढ़कर ₹183 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹156 करोड़ था। CNBC-TV18 पोल ने तिमाही के लिए ₹217 करोड़ के EBITDA का अनुमान लगाया था।