Stock Market: शेयर मार्केट में लिस्टेड अच्छी कंपनियों के शेयरों में इंवेस्टमेंट कर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। इनके साथ ही कंपनियों की ओर से अपने निवेशकों को डिविडेंड भी दिया जाता है। इस डिविडेंड के जरिए लोगों को अच्छा रिटर्न कमाने में भी मदद मिलती है। वहीं अब कई कंपनियों की ओर से डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया है। इसके साथ ही आने वाले हफ्ते में कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड के तहत ट्रेड करने वाली हैं।
एक्स-डिविडेंड
एक्स-डिविडेंड की तारीख वो तारीख होती है, जिस दिन इक्विटी शेयर की कीमत अगले डिविडेंड भुगतान को रिफलेक्ट करने के लिए एडजस्ट की जाती है। डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को दिया जाता है जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं। 12 फरवरी से शुरू होने वाले नए कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियां ex-dividend के तहत ट्रेड करेंगीं। इनमें Cochin Shipyard, IRCON International, Torrent Pharmaceutical के अलावा भी कई बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Cochin Shipyard ने 3.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वहीं Engineers India ने 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। Torrent Pharmaceuticals ने 22 रुपये के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
Gulf Oil Lubricants India Ltd ने 16 रुपये, Dr. Lal PathLabs ने 12 रुपये इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
Procter & Gamble Health ने 150 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
Nestle India ने 7 रुपये के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। Power Grid Corporation of India ने 4.5 रुपये के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
IRCON International ने 1.8 रुपये के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। Manappuram Finance ने 0.9 रुपये के इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।