Dividend Stock: बिहार के पटना की कंपनी आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Limited) अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 5.1 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी एक मॉडर्न मल्टीब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर इंटरिम डिविडेंड दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 मार्च 2024 तय की गई है।
इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट, डिक्लेरेशन के 30 दिनों के अंदर किया जाएगा। कंपनी की शुरुआत साल 1999 में केवल एक रिटेल स्टोर से हुई थी। वर्तमान में इसके बिहार के सारे जिलों में, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में रिटेल स्टोर हैं।
एक साल में Aditya Vision शेयर कीमत 124% चढ़ी
Aditya Vision शेयर की कीमत बीएसई पर 22 मार्च को 3480.70 रुपये थी। कंपनी का मार्केट कैप 4400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 124 प्रतिशत चढ़ी है। पिछले 6 महीने में शेयर ने 54 प्रतिशत से ज्यादा कर रिटर्न दिया है। 11 मार्च 2024 तक Aditya Vision में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 55.62 प्रतिशत और पब्लिक की 61.19 प्रतिशत थी।
3 साल में 1714% का रिटर्न
शेयर की कीमत 3 साल पहले 23 मार्च 2021 को बीएसई पर 191.85 रुपये थी। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 1714 प्रतिशत उछली है। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर को बेचा नहीं होगा तो उसका यह निवेश करीब 3.63 लाख रुपये बन चुका होगा। वहीं अगर किसी ने 50000 रुपये लगाए होंगे तो अमाउंट 9 लाख रुपये में कनवर्ट हो गया होगा। अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो अमाउंट 18 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।