Dividend Stock : फार्मा कंपनी सनोफी इंडिया (Sanofi India) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.86 फीसदी गिरकर 9132.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। स्टॉक का 52-वीक हाई 9370.35 रुपये और 52-वीक लो 5,329.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 21032 करोड़ रुपये है।
कब है Sanofi India Dividend का रिकॉर्ड डेट
दवा बनाने वाली कंपनी सनोफी इंडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मार्च तय की है। कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 20 मार्च या उसके बाद किया जाएगा।
117 रुपये का फाइनल डिविडेंड
कंपनी के बोर्ड ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 117 रुपये के फाइनल लाभांश की भी सिफारिश की। फार्मा कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष का पालन करती है। इसने 3 मई को फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। इसे आगामी 68वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। फाइलिंग के अनुसार फाइनल डिविडेंड का भुगतान 24 मई को या उसके बाद किया जाएगा।
क्या होता है डिविडेंड
जब कोई कंपनी बेहतर तिमाही नतीजे पेश करती है तो यह अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करती है। आमतौर पर कंपनी कमाई के एक हिस्से को शेयरधारकों को इनाम के रूप में देती है।