उद्योग/व्यापार

Dividend Stock: टाटा ग्रुप की ये कंपनी देगी डिविडेंड, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

Dividend Stock: टाटा ग्रुप की ये कंपनी देगी डिविडेंड, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे

Indian Hotels Company Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने प्रति शेयर 1.75 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने आज 24 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.43 फीसदी बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 328 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.67 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 608.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे Indian Hotels Company के तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1,951 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,625 करोड़ रुपये था। पूरे वर्ष में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,259 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इस अवधि में रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 6,952 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA एक साल पहले के 535.5 करोड़ रुपये से 23.2 फीसदी बढ़कर 659.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 33 फीसदी की तुलना में 34.6 फीसदी पर रहा।

Indian Hotels Company के CEO का बयान

IHCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत छतवाल ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “FY25 को देखते हुए IHCL 30 फीसदी नए बिजनेस और 25 होटल खोलने के साथ डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा, “15 होटलों के साथ शुरू होने वाला ब्रांड रोल-आउट इस तिमाही में बेकल और नासिक में लॉन्च के साथ शुरू होगा, जिसके बाद बेंगलुरु, ठाणे और जयपुर जैसे डेस्टिनेशन होंगे। ब्रांड 2030 तक 100 होटलों के पोर्टफोलियो तक पहुंच जाएगा।”

Source link

Most Popular

To Top