Dividend Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में किसी शेयर से मुनाफा कमा लिया जाए तो निवेशकों को काफी खुशी मिलती है। वहीं ये खुशी तब दोगुनी हो जाती है, जब किसी स्टॉक्स से उनको डिविडेंड (Dividend) भी मिल जाए। निवेशकों को अपने इंवेस्टमेंट पर डिविडेंड मिलने की भी काफी तमन्ना रहती है। वहीं अब अगले हफ्ते कई स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड (ex-Dividend) में ट्रेड करने वाले हैं। अगला कारोबारी हफ्ता 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और 23 फरवरी तक चलेगा। आइए जानते हैं अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड में ट्रेड करने वाले स्टॉक्स के बारे में…
मिलेगा डिविडेंड
कोल इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), हीरो मोटोकॉर्प, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) और कई अन्य कंपनियों के शेयर सोमवार, 19 फरवरी से शुरू होने वाले आने वाले सप्ताह में एक्स-डिविडेंड के तहत ट्रेड करेंगे। कंपनियों की ओर से अपने निवेशकों को ये डिविडेंड दिया जाएगा।
कंपनियों की लिस्ट में नाम
ex-dividend तारीख वह दिन है जिस दिन इक्विटी शेयर की कीमत अगले डिविडेंड भुगतान को रिफ्लेक्ट करने के लिए एडजस्ट होती है। यह वह दिन है जब स्टॉक एक्स-डिविडेंड बन जाता है। डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को देय होता है जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं।
Aurobindo Pharma 1.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Coal India 1.5 रुपये के इंटरिम डिविडेंड, Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) 22 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Power Finance Corporation 3.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, SAIL 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देंगे।
Mrs. Bectors Food Specialities 1.25 का इंटरिम डिविडें, Cummins India Ltd 18 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Hero MotoCorp 75 रुपये का इंटरिम डिविडेंड और 25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, JK Lakshmi Cement 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, LIC 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, MRF 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड SJVN 1.15 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Sula Vineyards 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगा।
NHPC 1.4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगा।
Bharat Forge 2.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Bosch 205 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, National Aluminium Co. Ltd 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगा।