उद्योग/व्यापार

Dheeraj Wadhawan arrested: DHFL के पूर्व डायरेक्टर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, बैंक फ्रॉड से जुड़ा है मामला

Dheeraj Wadhawan arrested: DHFL के पूर्व डायरेक्टर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, बैंक फ्रॉड से जुड़ा है मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज 14 मई को DHFL के पूर्व डायरेक्टर धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 34000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई है। इसके साथ ही वधावन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वधावन को 13 मई की शाम को मुंबई से हिरासत में लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि वधावन को मंगलवार को दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मामले के सिलसिले में 2022 में वधावन के खिलाफ पहले ही सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर किया जा चुका है। वधावन को पहले एजेंसी ने यस बैंक (Yes Bank) भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था और वे जमानत पर थे। सीबीआई ने 17 बैंकों के कंसोर्टियम से 34000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में धीरज वधावन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग लोन फ्रॉड का मामला है।

Source link

Most Popular

To Top