IPL 2024 Delhi capitals: आईपीएल 2024 का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अहम रहने वाला है। दिल्ली की टीम इस मैच में अपने सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरेगी। वहीं, एक खास लिस्ट में पंजाब किंग्स की टीम से आगे भी निकल जाएगी।
इतिहास रचने के करीब दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अभी तक 239 मैच खेले हैं। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 105 मैच जीते हैं और 128 मैचों में हार का सामना किया है। पंजाब किंग्स ने भी अपनी तक 105 मैच जीते हैं। ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हरा देती है तो वह आईपीएल में 105 से ज्यादा मैच जीतने वाली 5वीं टीम बन जाएगी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
मुंबई इंडियंस – 138 जीत
चेन्नई सुपर किंग्स – 133 जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स – 120 जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 115 जीत
दिल्ली कैपिटल्स – 105 जीत
दिल्ली को मुकाबला जीतने के लिए बदलना होगा ट्रेंड
आईपीएल 2024 में अभी तक 8 मैच खेले गए। चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक खेले गए सभी मैच घरेलू टीमों मे जीते हैं। आज का ये मैच भी राजस्थान रॉयल्स अपने घर पर खेलेगी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को ये मैच जीतने के लिए ट्रेंड बदलना होगा। जो अभी तक शुरुआती 8 मैचों से चला आ रहा है।
आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, टीम के लिए आने वाले कुछ मैच नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी
RCB vs KKR Pitch Report : बैटिंग या गेंदबाज, बेंगलुरु में किसका होगा राज! ये रही पिच रिपोर्ट