राजनीति

Delhi BJP के सातों लोकसभा प्रत्याशियों ने 2024 के चुनाव संकल्प पत्र हेतू सुझाव एकत्र किए

Delhi BJP के सातों लोकसभा प्रत्याशियों ने 2024 के चुनाव संकल्प पत्र हेतू सुझाव एकत्र किए

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतू दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र निर्माण के लिए जनता से सुझाव एकत्र करने के काम में आज व्यापक तेज़ी आई जब सभी सातों लोकसभा प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों के बड़े बाजारों में सुझाव मांगने जनता के बीच गये।

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह एवं सत्येन्द्र चौधरी के साथ सेंटरल मार्किट मदनगीर, उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी ने अनिल शर्मा के साथ भजनपुरा मार्किट में, पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता, निगम पार्षद संदीप कपूर, डॉ अनिल गोयल एवं महेन्द्र अहूजा के साथ लाल क्वार्टर कृष्णा नगर मार्किट में, चांदनी चौक प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा के साथ गौरी शंकर मंदिर में, उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया ने जय भगवान यादव के साथ नहारपुर गांव बड़ी मार्किट में, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी सुबांसुरी स्वराज ने जिला अध्यक्ष सुनील कक्कड़ एवं प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र बब्बर के साथ मोती नगर मेन मार्किट में लोगों से सुझाव मांगे। 

विभिन्न मार्किट एसोसिएशन ने दिल्ली भाजपा के प्रत्याशियों का स्वागत किया और प्रत्याशियों ने स्थानीय दुकानदारों एवं बाजारों में खरीदारी करने आये लोगों से भाजपा के संकल्प पत्र हेतू उनके साक्रातमक सुझाव एकत्र किये। भाजपा प्रत्याशियों ने कहा है कि दिल्ली की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है और आने वाले चुनाव में भाजपा की झोली में सातों सीटें डालकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय ले चुकी है। भाजपा प्रत्याशियों ने कहा की सुझाव पेटी जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से आज हमने लोगों और व्यापारियों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उनके विकास के विज़न के बारे में बताया। 

दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के अंदर जिस प्रकार पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी नौटंकी कर रही है दिल्ली की जनता उसे देख चुकी है और उसका परिणाम है कि दिल्लीवासी अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से दिल्ली वासी लाभांवित हुए हैं चाहे वह मुफ्त राशन हो, या फिर जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत पक्के मकान देना हो और वह आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जितायेंगे ताकि केन्द्र सरकार की सभी नीतियों का लाभ दिल्ली वालों को मिल सके।

Source link

Most Popular

To Top