भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को किंग्समीड के डरबन मैदान पर खेलना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है, जो निजी कारणों की वजह से अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। टीम इंडिया का दल इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंच गया था, लेकिन उस समय दीपक टीम के साथ नहीं गए थे। अब उनका सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में खेलना लगभग नामुमकिन लग रहा है।
परिवार के एक सदस्य के गंभीर बीमार होने की वजह से दीपक नहीं जुड़े टीम के साथ
दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले से ठीक पहले अपने घर रवाना हो गए थे, जिसमें उनके परिवार में किसी एक सदस्य के गंभीर बीमार होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब पीटीआई को बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिए अपने बयान में ये बताया कि दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता थी। उन्होंने ब्रेक की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करने की जरूरत थी। वह आगामी दिनों में अपने परिवार के सदस्य की तबीयत के आधार पर टीम में शामिल हो सकते हैं या नहीं भी शामिल हो सकते।
भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए हुई कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी
तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जहां टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंग, वहीं रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की भी इस फॉर्मेट के लिए टीम में वापसी देखने को मिली है। भारत को इस टी20 सीरीज का पहला मैच जहां 10 दिसंबर को खेलना है, तो वहीं दूसरा 12 और तीसरा 14 दिसंबर को खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा देना चाहिए’, IPL 2024 से पहले ही इस दिग्गज ने की बड़ी मांग
PAK vs AUS: पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गया ये घातक खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान