DC vs GT Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दिल्ली और गुजरात का दूसरी बार आमना-सामना देखने को मिलेगा, इससे पिछले वाले मैच में दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को एकतरफा 6 विकेट से मात दी थी, जिसमें जीटी की टीम सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई थी। हालांकि इस सीजन दोनों ही टीमें बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 8 मैचों में से 4 में जीत जबकि 4 में हार का सामना किया है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 मैचों में 5 हार का सामना कर चुकी है। हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
इस फॉर्मूले से बनाए अपनी ड्रीम 11 टीम
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में आप विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुन सकते हैं, जिन्होंने पिछले कुछ मैचों में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन दिखाने के साथ विकेटकीपर के रूप में भी अच्छा किया है। वहीं आप अपनी इस टीम में 5 बल्लेबाजों को शामिल करते हैं, जिसमें शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, ट्रिस्टान स्टब्स और जैक फ्रेजर मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। गिल और सुदर्शन जहां ओपनिंग में गुजरात टाइटंस के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क लगातार अपने खेल से सभी को प्रभावित करते हुए नजर आए हैं।
आप अपनी इस ड्रीम 11 टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से आपको प्वाइंट दिला सकते हैं। वहीं प्रमुख गेंदबाजों में आप राशिद खान, कुलदीप यादव, नूर अहमद और मोहित शर्मा को जगह दे सकते हैं। इन सभी गेंदबाजों का अब तक इस सीजन गेंद से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें कुलदीप ने पिछले मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं राशिद और नूर की जोड़ी भी लगातार कमाल दिखा रही है।
गिल को कप्तान तो राशिद को उपकप्तान
इस मैच के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में आप शुभमन गिल को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं, जिनसे दिल्ली की बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। गिल अब तक इस सीजन में 8 मैचों में 42 के औसत से 298 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं उपकप्तान के रूप में आप राशिद खान का चुन सकते हैं, जो भले ही इस सीजन अब तक अधिक विकेट नहीं हासिल कर सके, लेकिन इस मैच में उनकी फिरकी का कमाल देखने को मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:
विकेटकीपर – ऋषभ पंत।
बल्लेबाज – शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, जैक फ्रेजर मैकगर्क।
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल।
गेंदबाज – राशिद खान (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साईं किशोर।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा, कोहली-गेल के साथ इस खास क्लब का बने हिस्सा
तिलक वर्मा ने तोड़ा पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन का रिकॉर्ड, लेकिन 2 बल्लेबाज अभी भी आगे