Shubman Gill IPL 2024: आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं। दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। ये मैच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए काफी खास रहे। शुभमन गिल के इस मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की है। वह एक खास मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
शुभमन गिल ने IPL में रचा इतिहास
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जा रहा मैच शुभमन गिल के आईपीएल करियर का 100वां मैच है। गिल आईपीएल में ऐसा करने वाले 65वें खिलाड़ी बने हैं। खास बात ये है कि शुभमन गिल आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 25 साल, 182 दिन की उम्र में 100 आईपीएल मैच खेल लिए थे। दूसरी ओर गिल ने ये कारनामा 24 साल, 221 दिन की उम्र में किया है। वहीं, गिल आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में राशिद खान सबसे आगे हैं। राशिद खान ने 24 साल, 221 दिन की उम्र में ही 100 आईपीएल मैच खेल लिए थे।
सबसे कम उम्र में 100 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
24 साल, 221 दिन – राशिद खान
24 साल, 229 दिन – शुभमन गिल
25 साल, 182 दिन – विराट कोहली
25 साल, 335 दिन – संजू सैमसन
26 साल, 108 दिन – पीयूष चावला
शुभमन गिल का आईपीएल करियर
शुभमन गिल ने आईपीएल में अब तक 3088 रन बनाए हैं। जहां उनका औसत 38.12 और स्ट्राइक रेट 135.20 का रहा है। गिल का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 129 रनों का रहा है। उन्होंने आईपीएल में कुल तीन शतक जड़े हैं, वहीं उनके नाम 20 अर्धशतक भी दर्ज है। दूसरी ओर इस सीजन में उन्होंने 42.57 की औसत और 146.80 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें
SRH vs RCB: कौन फतेह करेगा हैदराबाद का किला? IPL 2024 में अभी तक कोई भी टीम नहीं कर सकी ये कमाल
IPL 2024 के बीच टीम से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए बनाया कप्तान