CUET UG 2024: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए शिड्यूल जारी हो चुका है। छात्रों के पास बेहद कम समय बचा है। 15 मई 2024 से इसकी परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। करीब 250 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कॉम्पिटिशन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लिहाजा अच्छे कॉलेज दाखिले के लिए बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। एक छोटी सी गलती से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे अच्छे अंक लाने में मदद मिल सकती है।
CUET UG 2024 परीक्षा के लिए 380 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 26 शहर विदेशों में हैं। सीयूईटी के तहत 63 विषयों की परीक्षा होगी। अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, मैथ/ अप्लाइड मैथ और जनरल टेस्ट के लिए छात्रों को एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं, अन्य विषयों की परीक्षा 45 मिनट में होगी।
CUET UG 2024 परीक्षा के लिए बनाएं यह रणनीति
सबसे पहले, परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को ध्यान से समझना चाहिए। इसके बाद अपनी कमजोरियों और मजबूतियों का आकलन करना होगा। पढ़ने का अपना समय तय करें। इसके मुताबिक, स्टडी करें। इसमें कोई कोताही नहीं बरतें। रोजाना कम से कम 4-5 घंटे पढ़ाई करना जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट करें। स्टडी करते समय सिलेबस के मुताबिक, सभी टॉपिक को समय दें। नियमित रूप से नोट्स बनाएं और उनमें समय-समय पर बदलाव करते रहें। ग्रुप स्टडी और डिबेट में हिस्सा लें। इससे याद करने में आसानी होती है और किसी भी टॉपिक को अच्छे से लिख सकते हैं। परीक्षा देते समय आप जिन प्रश्नों को पहले हल करना चाहते हैं, उनका चनय करें। प्रश्न पत्र को पढ़ते समय ज्यादा समय न खर्च करें। बेहद कम समय में उसे समझने की कोशिश करें। कॉपी जमा करने से पहले एक बार रिवीजन जरूर कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र की लोकेशन पहले से ही पता कर लें। ताकि परीक्षा के दिन इसे ढूंढ़ने में परेशानी न उठाना पड़े। परीक्षा हॉल में जो बताया जाए, उन नियमों का पालन करें। बैठते समय जांच पड़ताल कर लें। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड समेत जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें लेकर जाएं। प्रश्नपत्र हल करते समय जहां पर रफ करने की जगह दी गई हो, वहीं रफ करें। अपनी उत्तर पुस्तिका पर मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें। एक बार उसे चेक कर लें। प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ें।