Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ तीन-बीएनबी (BNB), टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) ही ग्रीन जोन में हैं। हालांकि इनमें भी सिर्फ बीएनबी में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है और बाकी दोनों में मामूली तेजी ही है। बाकी क्रिप्टो में 11 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की 6 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट ने बाकी क्रिप्टो पर भी दबाव बनाया है। इसमें गिरावट इसलिए है क्योंकि स्पॉट बिटक्वॉइन ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) की लिस्टिंग से जुड़े आवेदन खारिज होने की आशंका है।
क्रिप्टो इनवेस्टमेंट सर्विसेज प्रोवाइडर मैट्रिक्सपोर्ट का अनुमान है कि अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इस महीने स्पॉट बिटक्वॉइन ETF को लिस्ट करने के सभी एप्लीकेशन को खारिज कर देगी। यह अनुमान इसलिए है क्योंकि मैट्रिक्सपोर्ट के मुताबिक पांच सदस्यीय वाली वोटिंग कमेटी में डेमोक्रेट का दबदबा है और SEC के चेयरमैन गेंसलर भी अमेरिका में क्रिप्टो लाने के पक्ष में नहीं हैं। इससे पहले इसी ईटीएफ को लेकर पॉजिटिव रुझान बनाया था और बिटक्वॉइन के भाव पिछले साल करीब 160 फीसदी मजबूत हुए थे।
एक बिटकॉइन अभी 6.15 फीसदी की गिरावट के साथ 42,455.85 डॉलर (35.36 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) आज 6 फीसदी से अधिक फिसलकर 1700 डॉलर के नीचे आ गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 6.12% की गिरावट आई है और यह 1.62 लाख करोड़ डॉलर (134.94 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।
वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो में अच्छी तेजी
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली तीन क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं लेकिन इनमें भी सिर्फ एक क्रिप्टो बीएनबी में ही एक फीसदी से अधिक तेजी है। वहीं टेथर और यूएसडी क्वॉइन में मामूली तेजी ही है। दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक एवालांचे कमजोर हुआ है और यह करीब 16 फीसदी फिसला है। इसके अलावा एक हफ्ते में डोजेक्वॉइन 12 फीसदी से अधिक, कार्डानो 10 फीसदी से अधिक, XRP करीब 10 फीसदी, सोलाना करीब 9 फीसदी, एथेरियम करीब 6 फीसदी और बिटक्वॉइन एक फीसदी से अधिक टूटा है।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
क्रिप्टो | मौजूदा भाव | 24 घंटे में उतार-चढ़ाव |
बिटक्वॉइन (BitCoin) | 42455.85 डॉलर | (-) 6.15% |
एथेरियम (Ethereum) | 2217.74 डॉलर | (-) 6.37% |
टेथर (Tether) | 1.00 डॉलर | 0.02% |
बीएनबी (BNB) | 314.69 डॉलर | 1.73% |
सोलाना (Solana) | 97.95 डॉलर | (-) 10.96% |
एक्सआरपी (XRP) | 0.5664 डॉलर | (-) 9.35% |
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) | 1.0 डॉलर | 0.05% |
कार्डानो (Cardano) | 0.5538 डॉलर | (-) 9.43% |
एवालांचे (Avalanche) | 36.41 डॉलर | (-) 10.67% |
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) | 0.08166 डॉलर | (-) 10.45% |
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 10444 करोड़ डॉलर (8.70 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 32.82% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 51.16 फीसदी हिस्सेदारी है।