उद्योग/व्यापार

Crypto Price: टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो में अच्छी तेजी, BitCoin की चमक फीकी लेकिन मार्केट में बढ़ा दबदबा

Crypto Price: टॉप-10 के सिर्फ एक क्रिप्टो में अच्छी तेजी, BitCoin की चमक फीकी लेकिन मार्केट में बढ़ा दबदबा

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ दो-बीएनबी (BNB) और टेथर (Tether) ही आज ग्रीन जोन में हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ बीएनबी में ही अच्छी तेजी है और टेथर फ्लैट भाव पर है। वहीं बाकी क्रिप्टो जो रेड जोन में हैं, उनमें भी सिर्फ एक- यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) में ही मामूली गिरावट है। बाकी में 7 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसमें मिला-जुला रुझान है। यह एक फीसदी से अधिक टूटा है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में स्थिति मजबूत हुई है और 52 फीसदी के पार पहुंच गई है।

एक बिटकॉइन अभी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 43,665.85 डॉलर (36.33 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी आज 1 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.99% की गिरावट आई है और यह 1.64 लाख करोड़ डॉलर (136.43 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

Budget 2024: NPS में कॉन्ट्रिब्यूशन पर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग, PFRDA के चेयरमैन ने बताई यह वजह

वीकली सिर्फ एक क्रिप्टो में अच्छी तेजी

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली दो क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं लेकिन इनमें भी सिर्फ एक क्रिप्टो बिटक्वॉइन में ही अच्छी तेजी है। एक हफ्ते में बिटक्वॉइन 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है तो दूसरी तरफ टेथर में मामूली तेजी ही आई है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में कार्डानो करीब 13 फीसदी, डोजेक्वॉइन 10 फीसदी से अधिक, एवालांचे 9 फीसदी से अधिक, XRP करीब 9 फीसदी, सोलाना करीब 7 फीसदी, बीएनबी 3 फीसदी से अधिक और एथेरियम दो फीसदी से अधिक टूटा है। यूएसडी क्वाइन भी रेड जोन में है लेकिन इसमें गिरावट मामूली ही है।

Multibagger Stocks: ₹22000 के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अब भी इस सरकारी शेयर से बंपर कमाई का मौका

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 43,665.85 डॉलर (-) 1.06%
एथेरियम (Ethereum) 2,234.08 डॉलर (-) 1.34%
टेथर (Tether) 1.00 डॉलर 0.00%
बीएनबी (BNB) 304.93 डॉलर 4.68%
सोलाना (Solana) 94.99 डॉलर (-) 7.36%
एक्सआरपी (XRP) 0.5661 डॉलर (-) 2.20%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर (-) 0.05%
कार्डानो (Cardano) 0.5212 डॉलर (-) 6.11%
एवालांचे (Avalanche) 34.92 डॉलर (-) 6.55%
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.08056 डॉलर (-) 3.92%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 6346 करोड़ डॉलर (5.28 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 20.12% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.45 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.06 फीसदी हिस्सेदारी है।

Source link

Most Popular

To Top