Coronavirus case in Singapore: सिंगापुर में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के तेजी से बढ़ते मामलों ने दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सिंगापुर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मामलों में तेजी से उछाल के बाद सिंगापुर की सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। देश के नागरिकों और इंटरनेशनल यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यात्रियों को एयरपोर्ट पर मास्क पहनने, ट्रैवल इंश्योरेंस लेने और खराब हवादार भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। सभी लोगों से सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने को कहा गया है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की अपील की है। मंत्रालय ने बताया कि 3 से 9 दिसंबर तक कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,043 हो गए, जो पिछले सप्ताह 32,035 थे। इस प्रकार से संक्रमण के मामले 75 फीसदी बढ़े हैं। चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार, कोरोना संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने वालों की औसत दैनिक संख्या 225 से बढ़कर 350 हो गई। वहीं, ICU में औसत दैनिक मामले 4 से बढ़कर 9 हो गए हैं।
संक्रमण के इन मामलों में अधिकतर मामले कोरोना वायरस (COVID-19) के नए सब-वेरिएंट JN.1 वेरिएंट के हैं जो BA.2.86 का सबलीनिएज है। यह वेरिएंट पहली बार इस साल सितंबर में अमेरिका में सामने आया था। मंत्रालय ने लोगों से व्यक्तिगत तथा सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की है। साथ ही कहा कि जिन लोगों में सांस से जुड़े संक्रमण के लक्षण हैं वे घरों से बाहर नहीं निकलें और लोगों के संपर्क में नहीं आएं।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही कहा कि यात्रा कर रहे लोगों को एयरपोर्ट पर मास्क लगाना चाहिए, यात्रा बीमा कराना चाहिए। साथ ही उन स्थानों पर आने जाने से बचना चाहिए जहां हवा आने-जाने की उचित व्यवस्था नहीं हो।
JN.1 के लक्षण और बचाव
– N.1 वेरिएंट के मामले अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, आइसलैंड, स्पेन, पुर्तगाल और नीदरलैंड जैसे देशों में सामने आ चुके हैं।
– भारत के केरल में भी कोरोना वायरस (COVID-19) के नए सब-वेरिएंट JN.1 के पहले मामले की पुष्टि हो गई है।
– मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक, इसके अधिकांश मरीज बिना किसी इलाज के अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं।
– बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और छोटी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्याएं JN.1 वेरिएंट के कुछ सामान्य लक्षणों में से एक हैं।
– मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस वेरिएंट से पीड़ित मरीजों को मुंह और नाक ढकने की सलाह दी है।
– वेरिएंट फैलने के जोखिम को कम करने के लिए मास्क का उपयोग करने की अपील की गई है। यदि किसी में इसके लक्षण पाए जाते हैं तो वह खुद को परिवार से अलग कर ले।