उद्योग/व्यापार

Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की आठवीं लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज के सामने होंगे ये नेता

Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की आठवीं लिस्ट जारी, सिंधिया और शिवराज के सामने होंगे ये नेता

Congress Candidates List: कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए बुधवार को 14 उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे प्रमुख नाम मध्य प्रदेश के विदिशा से प्रताप भानु शर्मा और गुना से राव यादवेन्द्र सिंह का है। शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और यादवेंद्र सिंह केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को चुनौती देंगे।

चौहान दो दशक बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, तो सिंधिया BJP की तरफ से पहली बार गुना से लोकसभा उम्मीदवार हैं। इससे पहले वह गुना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते थे, लेकिन चार साल पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था।

कहां से किसे मिला टिकट?

कांग्रेस (Congress) की लिस्ट में झारखंड से तीन, मध्य प्रदेश से तीन, तेलंगाना से चार और उत्तर प्रदेश से चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश के दामोह से तरवर सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने झारखंड के खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत और हजारीबाग से जयप्रकाश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। जयप्रकाश पटेल पिछले दिनों बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

तेलंगाना के आदिलाबाद से सुगन कुमारी चेलीमाला, निजामाबाद से टी. जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु और भोंगीर से सी किरण कुमार रेड्डी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है।

अब तक 208 उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए अब तक 208 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने सात अलग-अलग लिस्ट जारी करके कुल 194 उम्मीदवार घोषित किए थे।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा।

लोकसभा के 543 लोकसभा सीट में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना चार जून को होगी।

Source link

Most Popular

To Top