Coforge Q3 Result: डिजिटल आईटी सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग सर्विसेज कंपनी कोफोर्ज (Coforge) के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही बहुत शानदार रही। कोफोर्ज को दिसंबर 2023 तिमाही में 238 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जो तिमाही आधार पर 31 फीसदी अधिक रहा। सितंबर तिमाही में इसे 181 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि एंप्लॉयीज की संख्या में कटौती हुई लेकिन एट्रीशन आईटी इंडस्ट्री में सबसे निचले स्तर पर बनी रही। कंपनी ने डिविडेंड के रूप में शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा भी दिया है। कंपनी के बोर्ड ने 19 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 2 फरवरी है।
Coforge Q3 Result की खास बातें
अक्टूबर-दिसंबर 2023 में कोफोर्ज का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 31 फीसदी उछलकर 238 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू करीब दो फीसदी उछलकर 2,323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डॉलर टर्म में बात करें तो तिमाही आधार पर यह 27.81 करोड़ डॉलर से 28.2 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। एंप्लॉयी बेनेफिट एक्सपेंसेज भी तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी गिरकर 1345 करोड़ रुपये पर आ गया।
ऑर्डर्स की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल ऑर्डर इनटेक 35.4 करोड़ डॉलर रहा और इस प्रकार यह लगातार आठवीं तिमाही रही जिसमें कंपनी का ऑर्डर इनटेक 30 करोड़ डॉलर के पार रहा। वहीं एक साल में जिन ऑर्डर्स को पूरा करना है, वह 97.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जो सालाना आधार पर 15.8 फीसदी अधिक है। कंपनी ने सात नए क्लाइंट्स भी हासिल किए। कोफोर्ज के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 में कांस्टैंट करेंसी टर्म में 13-16 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया।
एंप्लॉयीज की संख्या में इतनी आई गिरावट
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में कंपनी के एंप्लॉयीज की संख्या में गिरावट आई है। हालांकि इसमें गिरावट मामूली रही और दिसंबर तिमाही में इनकी संख्या तिमाही आधार पर 38 घटकर 24,607 एंप्लॉयीज पर आ गई। वहीं एट्रीशन की बात करें तो यह सालाना आधार पर 90 बेसिस प्वाइंट यानी 0.90 फीसदी गिरकर 12 फीसदी पर आ गया जो आईटी इंडस्ट्री में सबसे कम पर बना हुआ है।