उद्योग/व्यापार

Coal India Q4 Results: रेवेन्यू में गिरावट लेकिन 26% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान

Coal India Q4 Results: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 2 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 8,640.5 करोड़ रुपये हो गया है। पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 6,869.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी के शेयरों में आज 0.23 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 453.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Coal India के तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही के दौरान कोल इंडिया का रेवेन्यू करीब 2 फीसदी गिरकर 37,410.4 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 38,152.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

इसके अलावा, कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड सेल्स भी जनवरी-मार्च अवधि में गिरकर 39,654.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 40,371.5 रुपये था। कंसोलिडेटेड सेल्स में 1.8 फीसदी की कमी आई है।

Coal India ने की डिविडेंड की घोषणा

तिमाही नतीजों के साथ ही कोल इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी। यह कंपनी की ओर से तीसरा अंतरिम डिविडेंड है।

Source link

Most Popular

To Top