China Economy News: पिछले महीने अप्रैल में पहली बार चीन की साख यानी क्रेडिट घटी है। सरकारी बॉन्डों की बिक्री में सुस्ती और लोन की अनुमान से अधिक तेज ग्रोथ ने ऐसी स्थिति लाई है। क्रेडिट को मापने वाले एग्रीगेट फाइनेंसिंग की बात करें तो मार्च की तुलना में अप्रैल में यह करीब 20 हजार करोड़ युआन (करीब 23 हजार करोड़ रुपये) घट गई। 11 मई को पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की तरफ से जारी आंकड़ों पर जब न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने कैलकुलेशन किया तो यह डेटा सामने आया। वर्ष 2017 यानी जब से तुलनात्कम आंकड़े आने लगे हैं, तब से यह पहली बार है, जब यह घटा है। इससे फाइनेंसिंग एक्टिविटी के सिकुड़ने के संकेत मिल रहे हैं।
ब्लूमबर्ग इकनॉमिक्स के मुताबिक अगर इसमें से गवर्नमेंट फंडिंग को निकाल दिया तो आंकड़ा थोड़ा छोटा हो जाएगा और तब भी अक्टूबर 2005 के बाद से यह पहली बार है, जब इसमें गिरावट आई है। अप्रैल में शैडो बैंकिंग यानी औपचारिक बैंकिंग सिस्टम से अलग गतिविधियों यानी इनफॉर्मल बैंकिंग एक्टिविटीज में भी गिरावट आई जिसने ओवरऑल क्रेडिट पर दबाव डाला।
अप्रैल में बिक्री के बावजूद बॉन्डों के पेमेंट का पलड़ा भारी
सरकारी आंकड़ो से खुलासा हुआ कि पिछले महीने अप्रैल में बिक्री से अधिक सरकारी बॉन्डों को रीपेड यानी पेमेंट हुआ। चीन सरकार ने इस साल उम्मीद से सुस्त रफ्तार से बॉन्ड्स की बिक्री की है जिससे मांग की तुलना में सप्लाई फीकी रही तो सॉवरेन बांड्स में तेजी आई। पिछले महीने पोलित ब्यूरो की बैठक में चीन के टॉप लीडर्स ने स्पेशल सॉवरेन और स्थानीय सरकार के स्पेशल बॉन्ड्स को तेजी से जारी करने का आह्वान किया। यह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए फाइेंसिंग का एक अहम स्रोत है। चीन का लक्ष्य इस साल 1 लाख करोड़ युआन (11.55 करोड़ रुपये) मूल्य के स्पेशल सॉवरेन बांड जारी करने का है।
लोन बांटने में इस कारण आई सुस्ती
पिछले महीने अप्रैल में चीन के वित्तीय संस्थानों ने 73.1 हजार करोड़ युआन (843.98 करोड़ रुपये) का नया लोन बांटा जबकि अनुमान 91.6 हजार करोड़ युआन (1057.58 करोड़ रुपये) का था। हालांकि जोन्स लैंग लासले इंक (Jones Lang LaSalle Inc.) के चीफ इकनॉमिस्ट (ग्रेटर चाइना) ब्रूस पैंग का कहना है कि दिक्कत की कोई बात नहीं है क्योंकि सरकार जल्द ही अल्ट्रा-लॉन्ग गवर्नमेंट बॉन्ड्स जारी करेगी। शैडो फाइनेंसिंग को लेकर ब्रूस का कहना है कि इसमें गिरावट यह दिखाता है कि अथॉरिटीज का फोकस रिस्क को थामने पर है क्योंकि हालिया महीनों में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने जोर देकर कहा था कि यह फाइनेंशियल सिस्टम में मनी आइडलिंग को नजरअंदाज करना चाहता है। मनी आइडलिंग का मतलब ऐसे पैसों से है, जो कहीं निवेश की बजाय इस्तेमाल के लिए रख लिया गया है। वैसे भी अप्रैल में लोन एक्टिविटीज सुस्त रहती है क्योंकि बैंक लोन को लेकर अपने तिमाही लक्ष्यों को पूरा करने की जल्दी में नहीं होते हैं।