राजनीति

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को नोएडा के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कथित घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक उप निदेशक की शिकायत पर पिछले साल जुलाई में ग्रेटर नोएडा के कासना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया उनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के पूर्व आयुक्त निरंजन दास, छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एवं छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक अरुण पति त्रिपाठी, आईएएस अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व उद्योग सचिव अनिल टुटेजा, नेता अनवर ढेबर और नोएडा के कारोबारी विधु गुप्ता के नाम शामिल है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मैसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स (पीएचएसएफ) के निदेशक विधु गुप्ता को नोएडा में एसटीएफ कार्यालय में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में मामले में दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top