हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ना जाने कितने ही वायरल वीडियो देखे होंगे। किसी वीडियो में लोग लड़ते हुए नजर आते हैं तो किसी वीडियो में लोगों का गजब का जुगाड़ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा भी तमाम तरीके के वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि कोई इतना बड़ा हो जाने के बाद भी ऐसी हरकत कर सकता है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको पूरी तरह से हैरान कर सकता है। वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स टहलते हुए एक जगह पर आकर खड़ा हो जाता है। वहां कुछ सामान रखा हुआ है जिसमें एक जोड़ी जूते भी हैं। शख्स वहां से एक पैर का जूता उठाता है और उसे फेंक देता है। आपने आजतक कई वीडियो देखे होंगे मगर क्या किसी वीडियो में किसी भी शख्स को कुछ ऐसा करते हुए देखा है। यह पूरा नजारा वहां लगे CCTV में कैद हो गया जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘किस बात की दुश्मनी भाई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पगलाया हुआ है का? दूसरे यूजर ने लिखा- इसे जानी दुश्मनी बोलते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- पक्का इसकी कोई जूते की दुकान होगी नजदीक में, यह डिमांड बढ़ा रहा है। एक यूजर ने लिखा- कुछ तकलीफ होगी।
ये भी पढ़ें-
ये बंदा तो अल्ट्रा हेवी ड्राइवर निकला भाई! Video देखने के बाद आंखें खुली की खुली रह जाएंगी
क्या आपने कभी देखी है ऐसी अनोखी नाव? Video इंस्टाग्राम पर हो रहा है वायरल