उद्योग/व्यापार

Byju’s के एंप्लॉयीज की बढ़ी आफत, जनवरी की सैलरी नहीं हुई क्रेडिट

Byju’s के एंप्लॉयीज की बढ़ी आफत, जनवरी की सैलरी नहीं हुई क्रेडिट

भारी दिक्कतों से जूझ रही एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju’s) के एंप्लॉयीज को पिछले महीने जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि लिक्विडिटी की खराब स्थिति के बीच एंप्लॉयीज को सैलरी नहीं मिली है जबकि बायजूज ने पिछले महीने दिसंबर में आश्वासन दिया था कि हर महीने के पहले दिन उनके खाते में सैलरी आ जाया करेगी। कंपनी ने एंप्लॉयीज को जो मेल भेजा था, उसमें कहा था कि दिसंबर की सैलरी 2 जनवरी को आएगी और जनवरी की सैलरी 1 फरवरी को मिल जाएगी। हालांकि 1 फरवरी बीत गए और एंप्लॉयीज को जनवरी की सैलरी अब तक नहीं मिली है। इस मामले में बायजूज से संपर्क किया गया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने की कोशिश में Byju’s

बायजूज इस समय भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। हाल ही में इसने ऐलान किया था कि यह राइट इश्यू के जरिए फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने अपना वैल्यूएशन बहुत ही कम कर लिया। पिछली बार फंडिंग राउंड के दौरान कंपनी ने 2200 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था लेकिन इस बार वैल्यू 2.25 करोड़ डॉलर ही लगी जो कि करीब 99 फीसदी कम है।

Source link

Most Popular

To Top