उद्योग/व्यापार

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर जिंदल सॉ तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर जिंदल सॉ तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 17 मई को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज सिर्फ 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में वोडाफोन आइिडया से लेकर जिंदल सॉ और बायोकॉन तक शामिल हैं।

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

JSW स्टील, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, जाइडस लाइफसाइंसेज, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, एस्ट्रल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, डेल्हीवरी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, NHPC, फाइजर, द फीनिक्स मिल्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, रेल विकास निगम और शोभा लिमिटेड आज 17 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

2. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में बढ़कर 7,674.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,986 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 0.6 फीसदी घटकर 10,606.8 करोड़ रुपये रहा।

3. बायोकॉन (Biocon)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 46.2 फीसदी घटकर 222.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 3.8 फीसदी बढ़कर 10,606.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 0.5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

4. क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 1.4 फीसदी बढ़कर 133.43 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 9.5 फीसदी बढ़कर 1,961 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

5. प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 42 फीसदी घटकर 54.65 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 3.2 फीसदी घटकर 740 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

6. जेके पेपर (JK Paper)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 1.6 फीसदी घटकर 275.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 0.05 फीसदी घटकर 1,718.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

7. त्रिवेणी टर्बाइन्स (Triveni Turbine)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 76.2करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 24 फीसदी बढ़कर 458 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 1.3 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

8. जिंदल सॉ (Jindal Saw)

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने जिंदल सॉ में 97.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर क्रेस्टा फंड ने 108.3 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

9. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13.7 फीसदी बढ़कर 317.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 6.4 फीसदी बढ़कर 2,325 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

10. ये शेयर आज हो रहे एक्स-डिविडेंड

एडोर फोंटेक, एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के शेयर आज से एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे।

यह भी पढ़ें- eClerx Services करेगी 13.75 लाख शेयरों का बायबैक, क्या प्राइस हुआ तय

Source link

Most Popular

To Top