सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के शेयरों में 5 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारी बिकवाली देखने को मिली। ब्रिलियंट इनवेस्टमेंट कंसल्टेंट्स (Brilliant Investment Consultants) ने 104.8 रुपये के औसत मूल्य के हिसाब से सर्वोटेक के 17.31 लाख शेयरों की बिक्री की है। यह सौदा 18.14 करोड़ रुपये में हुआ। ब्रिलियंट इनवेस्टमेंट ने कंपनी में 0.8 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, 6 जनवरी 2024 तक कंपनी में ब्रिलियंट की 1.11 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। इसके अलावा, जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी (Zenith Multi Trading DMCC) ने सर्वोटेक के 104.8 रुपये के भाव पर 16 लाख शेयरों (0.74 पर्सेंट स्टेक) की बिक्री की और इससे जेनिथ को तकरीबन 16.76 करोड़ रुपये मिले। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स का शेयर 4.96 पर्सेंट की बढ़त के साथ 104.8 रुपये पर पहुंच गया।
इनफ्लेम अप्लायंसेज (Inflame Appliances) के 52,000 शेयरों यानी 0.71 पर्सेंट स्टेक की डील की खबर है। यह डील 546 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। इन शेयरों को इंडिया इमर्जिंग जायंट्स फंड ने खरीदा है, जबकि विकास इंडिया EIF I फंड इसकी बिक्री करने वाला है। यह सौदा 2.83 करोड़ रुपये में हुआ है। इंडिया इमर्जिंग जायंट्स के पास सितंबर 2023 तक कंपनी में 2.27 पर्सेंट स्टेक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) में 5 फरवरी को इनफ्लेम अप्लायंसेज का शेयर 1.31 पर्सेंट की गिरावट के साथ 548.6 रुपये पर बंद हुआ।
विकास EIF I फंड ने NIBE के 69,796 शेयरों यानी कंपनी की 0.53 पर्सेंट हिस्सेदारी 949.75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 फरवरी को NIBE का शेयर 5 पर्सेंट बढ़कर 949.75 पर बंद हुआ।