बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems) की प्रमोटर शशिकला रघुपति ने 26 फरवरी को कंपनी में 2.51 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। शशिकला ने ओपन मार्केट में हुए सौदे के जरिए 79.73 रुपये के औसत भाव पर बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के 18,11,464 शेयर बेचे हैं। इस सौदे का मूल्य 14.44 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 तक शशिकला के पास कंपनी में 23.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कल 26 फरवरी के कारोबारी सत्र में बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयर एनएसई पर 10.83 फीसदी गिरकर 76.15 रुपये पर बंद हुए थे।
कल का बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स का दिन का हाई 87.80 रुपए और दिन का लो 75.45 रुपए था। स्टॉक का 52 वीक हाई 119.50 रुपए और 52 वीक लो 44.25 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,040,898 शेयर रहा। स्टॉक में पिछले 1 हफ्ते में 28.16 फीसदी और 1 महीने में 19.72 फीसदी की गिरावट हुई है। स्टॉक 3 महीने में 13.32 फीसदी टूटा है। इस साल अब तक ये शेयर 21.66 फीसदी टूटा है। वहीं, पिछले 1 साल में स्टॉक ने 54.93 फीसदी और 3 साल में 65.90 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
एक दूसरे बल्क डील में मिनर्वा वेंचर्स फंड ने ईज़ी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। मिनर्वा ने 48.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 90,00,000 शेयर खरीदे। मिनर्वा वेंचर्स ने कंपनी में 43.87 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी है।
ईज़ी ट्रिप प्लानर्स के शेयर कल एनएसई पर 0.45 रुपए यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 48.25 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। कल का इस स्टॉक का दिन का हाई 49.25 रुपए और दिन का लो 47.65 रुपए था। स्टॉक का 52 वीक हाई 54 रुपए और 52 वीक लो 37 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 34,160,493 शेयर रहा। स्टॉक में पिछले 1 हफ्ते में 2.82 फीसदी की गिरावट हुई है। 1 महीने में इसमें 2.44 फीसदी की बढ़त हुई है। स्टॉक 3 महीने में 25 फीसदी भागा है। इस साल अब तक ये शेयर 20 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले 1 साल में स्टॉक ने 2.01 फीसदी रिटर्न दिया है।
कल हुए और बल्क डील के लिए नीचे दी गई तालिका देखें