उद्योग/व्यापार

Budget 2024: सरकार जन औषधि के लिए करेगी खास ऐलान, आम लोगों को दवाइयां मिलेंगी 75% डिस्काउंट पर

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठी बार बजट (Union Budget 2024) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है क्योंकि उसके बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार आम लोगों की बेसिक जरूरतों को लेकर अहम ऐलान कर सकती है। सरकार की मुहिम प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के लिए खास ऐलान कर सकती है। सरकार का टारगेट देशभर में 25000 भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने का है। साथ ही सरकार जनऔषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाओं पर 75 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान भी कर सकती है।

जनऔषधि केंद्र खोलने को लेकर ये है सरकार का लक्ष्य

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत इस साल 1000 करोड़ रुपये की दवा बेची गई है। ये अपने आप एक बड़ी उपलब्धि है। अभी देश में 785 से अधिक जिलों में जन औषधि केंद्र हैं। यहां से लोगों ने दवाएं खरीदकर करीब 5000 करोड़ रुपये की सेविंग की है। बीते 9 सालो में जनऔषधि केंद्रों में 100 गुना बढ़ोतरी हुई है। साल 2014 में सिर्फ 80 जन औषधि केंद्र थे जो अब बढ़कर 10,000 हो चुके हैं। सरकार की योजना जनऔषधि केंद्र की संख्या 25,000 तक करने की है। सरकार ये टारगेट मार्च 2026 तक पूरा करना चाहती है।

जनऔषधि सेंटर पर मिलती हैं इतनी दवाएं – मिलता है 50 फीसदी का डिस्काउंट

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना के तहत 1963 तरह की दवाएं और 293 सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट शामिल है। इसमें कार्डियोवास्कुलर, कैंसर, डायबिटीज, एंटी एलर्जी, गैस्ट्रो की दवाएं और बच्चों की दवाएं भी शामिल है। इसके अभी गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी और सूरत में पांच गोदाम हैं। इनके जरिये देश के ग्रामीण इलाकों में भी दवाएं सप्लाई की जाती है। यहां काफी किफायती दामों में दवाई मिलती है। अभी जनऔषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाओं पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलता है। मोदी सरकार इस छूट को बढ़ाकर 75 फीसदी कर सकती है।

जनऔषधि केंद्र खोलन के लिए यहां कर सकते हैं कॉल

पीएमबीआई की आधिकारिक वेबसाइट- www.janaushadi.gov.in के जरिये देश के सभी जिलों में नए जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी टोल-फ्री नंबर यानी कि 1800 180 8080 पर मिल सकती है।

Infosys को ₹12500 करोड़ का झटका, विदेशी ग्राहक ने तोड़ दी तगड़ी डील

Source link

Most Popular

To Top