बजट 2024 : हर साल यूनियन बजट (Union Budget) तैयार करने की प्रक्रिया सितंबर- अक्टूबर से शुरू हो जाती है। वित्त मंत्रालय अलग-अलग मंत्रालयों से अगले वित्त वर्ष में उनके खर्च और योजनाओं के बारे में पूछता है। इसकी जानकारी मिलने के बाद वित्तमंत्रालय और नीति आयोग के अधिकारी इन पर विचार करते हैं। इसके बाद हर मंत्रालय के आवंटन को अंतरिम रूप दिया जाता है। वित्तमंत्रालय अलग-अलग इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों, एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स से भी आगामी बजट के बारे में राय मांगता है। इन सभी पर गौर करने के बाद बजट डॉक्युमेंट को अंतरिम रूप दिया जाता है। 1 अप्रैल को वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट पेश करेंगी। इसके जरिए वह अगले वित्त वर्ष के शुरुआत कुछ महीनों के लिए सरकार के खर्च पर ससंद की अंग्रिम मंजूरी हासिल करेंगी।
बजट 2024 : 10 दिन तक अधिकारियों का संपर्क दुनिया से कटा रहता है
बजट तैयार करने की प्रक्रिया बहुत गोपयनीय होती है। बजट डॉक्युमेंट की प्रिंटिंग बजट पेश होने के करीब 10 दिन पहले शुरू हो जाती है। इस दौरान बजट बनाने वाली टीम से जुड़े अधिकारियों का बाहर से संपर्क कट जाता है। इस टीम में ज्यादातर वित्तमंत्रालय के अधिकारी होते हैं। बजट डॉक्युमेंट प्रिंट करने का काम हलवा सेरेमनी से होता है। नॉर्थ ब्लॉक में हलवा बनता है, जिसे बजट टीम के सदस्यों के बीच बांटा जाता है। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस दौरान वित्तमंत्री भी मौजूद रहती हैं।
यह भी पढ़ें : Budget 2024 Expectations LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी अंतरिम बजट, यहां जानिए कहां मिलेगी छूट
बजट 2024 : कई परतों वाली सुरक्षा के बीच होती है बजट की प्रिंटिंग
बजट डॉक्युमेंट की प्रिंटिंग का काम भारी सुरक्षा के तहत होता है। इसकी वजह यह है कि बजट में ऐसी जानकारियां होती हैं, जिनके लीक हो जाने से कई तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ज्वाइंट सेक्रेटरी पर बजट के गोपनीय डॉक्युमेंट्स को रखने की जिम्मेदारी होती है। इस दौरान बजट टीम में शामिल दर्जनों अधिकारियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं होती है। उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से भी संपर्क करने की इजाजत नहीं होती है। इस दौरान पूरे नॉर्थ ब्लॉक इलाके में कई परतों वाली सुरक्षा व्यवस्था होती है।
यह भी पढ़ें : Budget 2024 : रियल एस्टेट सेक्टर वित्तमंत्री से इंडस्ट्री का दर्जा चाहता है, जानिए इसके फायदे
बजट 2024 : अधिकारियों को फोन करने तक की नहीं होती इजाजत
बजट टीम में शामिल अधिकारियों के रहने और खाने-पीने के लिए नॉर्थ ब्लॉक में ही इंतजाम होते हैं। लॉक-इन पीरियड के दौरान उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को भी फोन करने की इजाजत नहीं होती है। किसी इमर्जेंसी की स्थिति में अधिकारी को एक अलग रूप में ले जाया जाता है, जहां इंटेलिजेंस अफसर की मौजूदगी में फोन पर बातचीत करने की इजाजत दी जाती है। बजट पेश होने की तारीख नजदीक आने पर बजट टीम के अधिकारियों के कंप्यूटर्स पर ईमेल की फैसिलिटी भी बंद कर दी जाती है।