उद्योग/व्यापार

BSNL सिम को पूरे साल एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ता प्लान, एक दिन का खर्च सिर्फ 4 रुपये

BSNL सिम को पूरे साल एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ता प्लान, एक दिन का खर्च सिर्फ 4 रुपये

BSNL Cheapest Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) ग्राहकों के बीच अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती है। यहां आपको BSNL के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपका सिम लंबे समय के लिए एक्टिव रहेगा। बीएसएनएल के इस प्लान में पूरे 12 महीनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान का एक दिन का खर्च सिर्फ 4 रुपये है। आइए जानते हैं इन प्लान की खासियत..

बीएसएनएल का 1570 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 1,570 Recharge Plan)

BSNL के सालाना प्लान की कीमत 1,570 रुपये है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रखी है यानी आप अपना फोन 12 महीने चला सकते हैं। आपका सिम पूरे साल यानी 365 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें पूरे साल सस्ते में अपनी सिम को एक्टिव रखना है। इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा 1570 का रिचार्ज करवाने के बाद आपको Unlimited Calling की सर्विस भी मिलती है।

सालाना प्लान के फायदे

इस प्लान में आप पूरे साल जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। आपका फोन कभी भी नहीं कटेगा। यहीं नहीं इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। जब आपका रोजाना का डेटा खत्म हो जाएगा तो भी इंटरनेट रुकेगा नहीं, बल्कि इसकी स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी। इस प्लान में रोजाना मुफ्त 100 SMS भी मिलते हैं।

एक दिन का खर्च आएगा सिर्फ 4 रुपये

बीएसएनएल के इस प्लान में हर महीने आने वाले खर्च की बात करें तो इस प्लान की कॉस्ट 130 रुपये आएगी। अगर प्लान का एक दिन का खर्च निकालें तो वह सिर्फ 4 रुपये आता है। यानी, आप 4 रुपये रोजाना के खर्च में अपनी सिम एक्टिव रख सकते हैं। आप कॉल सुन सकते हैं।

Medi Assist Healthcare के IPO में पैसे लगाना चाहिए या नहीं, 5 आसान पॉइंट्स में समझें

Source link

Most Popular

To Top