BSNL Cheapest Plan for SIM: अपनी BSNL की सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ता प्लान तलाश रहे हैं, तो BSNL का 35 दिनों का प्लान आपके काम आ सकता है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास 107 रुपये का प्रीपेड प्लान है जिसकी वैलिडिटी 35 दिनों की है। अगर आपको अपने सिम का इस्तेमाल फोन सुनने के लिए सबसे ज्यादा करना है तो ये प्लान आपके काम आ सकता है।
BSNL का 107 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 107 Prepaid Recharge Plan)
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 35 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत है कि ये प्लान बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान में से एक है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 40kbps की हो जाती है। ये प्लान एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 मिनट फ्री वॉइस कॉल की सर्विस मिलेगी। साथ ही 35 दिन तक बीएसएनएल ट्यून्स की सर्विस भी मिलती है।
बीएसएनएल प्लान का एक दिन का खर्च है सिर्फ 3 रुपये
बीएसएनएल के 107 रुपये के प्लान का एक दिन का खर्च सिर्फ 3 रुपये आता है। BSNL के ग्राहक जो भी लोग कम पैसे में सिम को एक्टिव रखने के लिए प्लान तलाश रहे हैं ये प्लान उन लोगों के काम आएगा। इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग मुफ्त मिलती है। ये प्लान आपनी सिम को 35 दिनों के लिए एक्टिव रखेगा। यही इस प्लान की खासियत है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्लान और थोड़े डेटा के साथ देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आ सकता है।