उद्योग/व्यापार

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के साथ BJP के नए चेहरे, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के साथ BJP के नए चेहरे, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद JDU का रिश्ता RJD से खत्म हो गया है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है। फिर से एनडीए में वापसी की खबरों पर मुहर लग गई है। उन्होंने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ विश्वनाथ आर्लेकर को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब जेडीयू का गठबंधन NDA से हो गया है। इस बीच राज्य के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार आज शाम को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठंबधन से बनी नई सरकार में नीतीश कुमार सीएम रहेंगे। वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

बिहार के सीएम आवास पर हुई एनडीए विधायकों की बैठक हुई। जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।

नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा दे दिया। इस बीच बीजेपी विधायक राज्यपाल से मिलकर नई सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया है। वहीं विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे। इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने दी। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है पीएम मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में दोनों बिहार की भलाई के लिए काम करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार नीतीश के साथ पार्टी के नए चेहरों को ये जिम्मा सौंपने का फैसला लिया है।

Bihar Political Crisis: CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राजभवन तक बढ़ी सुरक्षा

BJP ने साधे समीकरण

नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी ने इस बार जातिगत समीकरणों को भी साधने की कोशिश की है। दरअसल, विजय सिन्हा भूमिहार और सम्राट चौधरी कोइरी समाज से आते हैं। ऐसे में ओबीसी वोट बैंक में यादवों के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या बल कुर्मी-कोइरी का है। यादवों की आबादी करीब 15 फीसदी है। वहीं कुर्मी-कोइरी की आबादी 7 फीसदी है। जबकि भूमिहारों की आबादी करीब 3 फीसदी बताई जा रही है।

Source link

Most Popular

To Top