Bihar Crisis: आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सत्ता शेयरिंग डील फाइनल हो गई है। साथ ही ये भी तय हो गया नीतीश कुमार शनिवार यानि आज ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और रविवार को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। News18 के मुताबिक, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी राज्य में एनडीए सरकार बनाने को लेकर आम सहमति पर पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि बिहार के सीएम आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और कल फिर शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री पद को लेकर नीतीश के साथ बातचीत के बीच, BJP ने भी अचानक शुरू हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। पटना के घटनाक्रम से अपडेट रहने के लिए नड्डा ने अपना केरल दौरा भी स्थगित कर दिया है।
क्या होगा सत्ता शेयरिंग का फॉर्मूला?
खबर ये हैं कि पिछली बार की तरह ही नीतीश कुमार के दो डिप्टी होंगे और दोनों बीजेपी से होंगे। साथ ही कैबिनेट बर्थ का बंटवारा भी पिछले फॉर्मूले के आधार पर ही हो सकता है।
इससे पहले JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, “INDIA गठबंधन टूटने की कगार पर है। हम सभी गैर-कांग्रेसी दलों को एक साथ लाने में सफल रहे, लेकिन (गठबंधन) टूट रहा है। पंजाब और बिहार में, गठबंधन लगभग टूट गया है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी गठबंधन टूट रहा है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में, अखिलेश यादव ने कांग्रेस से खुले दिल से काम करने को कहा है।”
तावड़े से जब पूछा गया कि क्या BJP कुमार को नई सरकार बनाने में मदद करेगी, तो उन्होंने पत्ते अपने पास रख लिए। भाजपा नेता ने कहा, “लोकसभा चुनावों के बारे में चर्चा के लिए हमारे सांसदों और राज्य विधायकों की एक बैठक होने वाली है।”
हालांकि, उन्होंने कहा, “हमें आश्चर्य है कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ INDIA गठबंधन तोड़ो यात्रा बन गई है। इससे ममता बनर्जी टूट गई हैं। अब नीतीश के साथ भी वही किया जा रहा है।”