राजनीति

Bihar: तिहरे हत्याकांड मामले में दो सगे भाइयों को फांसी की सजा

triple murder case

creative common

हत्याकांड में पीड़िता शकुंतला देवी ने सोनल सिंह व अमन सिंह और उनके पिता अजय सिंह के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले में फरार अभियुक्त अजय सिंह से जुडे मामले की सुनवाई एक अन्य अदालत में जारी है।

बिहार के रोहतास जिले की एक अदालत ने वर्ष 2021 में हत्या के एक मामले में दो सगे भाइयों को बृहस्पतिवार को फांसी की सजा सुनायी।अपर लोक अभियोजक सुनील कुमार ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह ने तीन साल पूर्व दरिहट थाना अंतर्गत खुदरांव गांव में वर्ष 2021 में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में दो सगे भाइयों सोनल सिंह व अमन सिंह को बृहस्पतिवार को फांसी की सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि सोनल सिंह व अमन सिंह ने विजय सिंह, बेटे दीपक सिंह व राकेश सिंह पर लाठी डंडो और तलवार से हमला कर तीनों की हत्या कर दी थी।
इस तिहरे हत्याकांड में पीड़िता शकुंतला देवी ने सोनल सिंह व अमन सिंह और उनके पिता अजय सिंह के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
इस मामले में फरार अभियुक्त अजय सिंह से जुडे मामले की सुनवाई एक अन्य अदालत में जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top