सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि इंफोसिस ADR 2.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि ये स्टॉक निचले स्तरों से 5 फीसदी सुधरा है। इस हफ्ते इंफोसिस 4.5 फीसदी फिसला है। एसेंचर के नतीजों के बाद से इसमें 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। चौथी तिमाही में इंफोसिस के आय और मार्जिन अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी आय -2.2 फीसदी पर रही है। जबकि, इसके -0.5 फीसदी पर रहने का अनुमान था। वहीं, EBIT मार्जिन 20.1 फीसदी पर रहा है। जबकि इसके 20.7 फीसदी पर रहने का अनुमान था। इस अवधि में कंपनी के EBIT मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई है जबकि इसमें 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़त का अनुमान लगाया गया था।
इंफोसिस के नतीजे क्यों रहे कमजोर
इंफोसिस के नतीजे क्यों क्यों कमजोर रहे इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि डिस्क्रिशनरी स्लोडाउन नतीजों के कमजोर रहने की सबसे बड़ी वजह रही है। BFSI क्लाइंट कॉन्ट्रैक्ट के 1 बार रीस्ट्रक्चरिंग का 100 बेसिस प्वाइंट असर आय और मार्जिन दोनों पर पड़ा है। 3-5 फीसदी के अनुमान के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 की आय गाइडेंस 1-3 फीसदी रही। वहीं, TCS ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2025 अच्छा रहेगा। वित्त वर्ष 2025 में 3.4 फीसदी ग्रोथ दिखेगी पिछली 4 तिमाहियों से हर बार नतीजों के दिन इंफोसिस ने बॉटम बनाया है। निवेशक को सलाह होगी कि वे गिरावट का इस्तेमाल इंफोसिस के शेयर खरीदने में करें
इंफोसिस पर ब्रोकरेजेज का भी मोटे तौर पर पॉजिटिव नजरिया है। उनका कहना है कि CC रेवेन्यू में 2.2 फीसदी की गिरावट से नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कॉन्ट्रैक्ट रीनिगोसिएशन से CC रेवेन्यू पर दबाव बना है। हालांकि नए कॉन्ट्रैक्ट की ग्रोथ अच्छी है। जैफरीज का कहना है कि FY24-27 में 9 फीसदी EPS CAGR की उम्मीद है। वहीं, नोमुरा का कहना है कि FY25-26 में EPS में 2-3 फीसदी की कमी संभव। वहीं, CITI की किसी गिरावट में 1315 रुपए के आसपास मिलने पर खऱीदारी की सलाह है।
बजाज ऑटो पर फोकस (ग्रीन सिगनल)
बजाज ऑटो पर भी अनुज बुलिश नजर आ रहे हैं। अनका कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कहीं अच्छे रहे हैं। सालाना आधार पर मार्जिन में 80 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है। तिमाही आधार पर मार्जिन 20.1 फीसदी पर फ्लैट रहा है। डॉलर रियलाइजेशन और ऑपरेटिंग लेवरेज से मार्जिन सुधरा है। रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़कर 11485 करोड़ रुपए और मुनाफा 35 फीसदी बढ़कर 1936 करोड़ (अनुमान 1870 करोड़ रुपए का था) रुपए पर रहा है। EBITDA 34 फीसदी बढ़कर 2307 करोड़ रुपए पर रहा है इसके 2211 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था।
GMR एयरपोर्ट्स पर फोकस (ग्रीन सिगनल)
GMR एयरपोर्ट्स पर भी अनुज का नजरिया पॉजिटिव है। उनका कहना है कि मार्च के लिए कंपनी के कारोबारी अपडेट अच्छे रहे हैं। पैसेंजर ट्रैफिक सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1.06 करोड़ करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले महीने के मुकाबले पैसेंजर ट्रैफिक 5 फीसदी बढ़ा है। कुल एयरक्राफ्ट मूवमेंट 6 फीसदी बढ़कर सालाना 68,868 पर पहुंच गया है। पिछले महीने के मुकाबले एयरक्राफ्ट मूवमेंट 8 फीसदी बढ़ा है।
वेदांता लिमिटेड
कमजोर बाजार में भी वेदांता में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। स्टॉक में लगातार पांचवें हफ्ते तेजी का मूड कायम है। 2 साल का चैनल पार हो गया है। कल 40 फीसदी ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। कल एक करोड़ से ज्यादा की डिलिवरी उठी थी। स्टॉक का भाव एक साल के शिखर पर है। वहीं, OI एक तिमाही के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
संवर्धना मदरसन में अच्छा प्राइस एक्शन दिख रहा है। लगातार 5 हफ्ते से इसका तेजी का मूड बना हुआ है। स्टॉक का तीन साल का चैनल पार हुआ दो दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।