बाजार में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। बाजार की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई थी लेकिन अब ये लाल निशान में फिसल गया है। फिलहाल निफ्टी 51.25 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 22,149.30 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 157.86 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी लेकर 72,835.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में आज अपने बिग स्टॉक्स और स्पॉटलाइट स्टॉक बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने अदाणी पोर्ट, भारती एयरटेल, PFC, परसिस्टेंट सिस्टम्स और अशोक लीलैंड पर फोकस बनाए रखने की सलाह दी है।
अदाणी पोर्ट पर मॉर्गन स्टैनली और जैफरीज की बुलिश राय है। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1517 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, जेफरीज ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए 1640 रुपए का लक्ष्य दिया है। वित्त वर्ष 2029 के लिए पोर्ट और लॉजिस्टिक्स दोनों की टारगेट ग्रोथ उम्मीद से बेहतर है। वित्त वर्ष 2029 तक कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ 1,000 mt का टारगेट है। पोर्ट रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ दोगुनी होने की उम्मीद है। सभी बड़े पोर्ट से 20 फीसदी से ज्यादा RoCE का टारगेट है। लॉजिस्टिक्स कारोबार में बड़ी संभावनाएं हैं।
भारती एयरटेल पर जेपी मॉर्गन का बुलिश नजरिया है। उसने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है। वहीं, टारगेट बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया है। अगर टैरिफ बढ़ा तो ROIC/DPS में तेज विस्तार संभव है। वोडाफोन आइडिया के रीकैपिटलाइजेशन से इंडस्ट्री में बदलाव होगा। कंपनियों का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने के बजाए मोनेटाइजेशन पर होगा। 5G मोनेटाइजेशन में सुस्ती से रिलायंस जियो भी जल्द टैरिफ बढ़ा सकता है।
PFC पर CLSA का तेजी का नजरिया है। स्टॉक पर उसकी खरीदारी की राय है। टारगेट 580 रुपए दिया है। REC के मुकाबले ये स्टॉक 33 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 4100 करोड़ रुपए रहा है। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट का मुनाफे पर असर देखने को मिला है। कंपनी ने डिस्कॉम के लिए प्रोविजनिंग घटाई है। REC की तरह PFC ने लैंको अमरकंटक के लिए राइट-बैक नहीं लिया है। कंपनी की 25 फीसदी मौजूदा बुक अंडर कंस्ट्रक्शन से जुड़ी है।
परसिस्टेंट सिस्टम्स में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। इसमें पिछले 4 दिनों से अच्छा मोमेंटम दिखा है। शेयर 200 DMA पार करने में कामयाब रहा है। 200 DMA के अहम सपोर्ट पर खरीदारी देखने को मिली है। कल तीन गुना से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम रहा। वायदा में दूसरे दिन शॉर्ट कवरिंग रही। 4 दिनों से शॉर्ट कवरिंग या लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिल है। स्टॉक में तेजी का मीटर ऑन है।
अशोक लीलैंड के शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से क्रॉस किया है। पिछले तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी देखने को मिल रही। ये स्टॉक भी तेजी के मोड में कायम है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।