BHEL Q4 Results: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने मंगलवार 21 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 25 फीसदी घटकर 484 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 645 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान मामूली रूप से बढ़कर 8,260 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,227 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू 50 प्रतिशत बढ़ा है, क्योंकि दिसबंर तिमाही में यह आंकड़ा 5,503.81 करोड़ रुपये रहा था।
सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी का कुल खर्च, मार्च तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 7,794.11 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,411.64 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का 5,537.47 करोड़ रुपये रहा था और उसके मुकाबले खर्च में 40.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
BHEL ने किया डिविडेंड का ऐलान
इस साल 60% बढ़ा BHEL का शेयर
इस बीच BHEL के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 318.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 60 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 300 फीसदी से अधिक का बंपर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।