Bengaluru का नाम लेते ही सबको सड़कों (Traffic Jam) पर घंटों लगा जाम याद आता है। सोशल मीडिया पर बेंगलुरु (Bengaluru Memes) डालते ही ट्रैफिक में फंसे लोगों के मीम्स नजर आते हैं। 2012 में बेंगलुरु (Bengaluru Old Days) ऐसा नहीं था। तब सड़कों पर जाम कम लगा करता था। ऐसे में एक आदमी ने बेहद पुराना किस्सा शेयर किया। जब ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के साथ उसने अपना बिजनेस कार्ड एक्सचेंज किया था। आदमी अपने दो दोस्तों के साथ ट्रैवल कर रहा था तभी पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट (Pollution Control Certificate) ना होने पर उसे ट्रैफिक पुलिस ने 500 रुपए जुर्माना लगाया।
With the morning nip in the air back in Bengaluru, it’s an opportune time to share my @peakbengaluru story from 2012.
Two friends had come down from Australia and we were at the 13th Floor for a night out. Those were the days when Bengaluru had not been introduced to… — Aashish Bansal (@Unbelted) March 21, 2024
Bengaluru में पुलिस के साथ बिजनेस कार्ड किया एक्सचेंज
बेंगलुरु में ट्रैफिक का बदलता हाल
आशीष ने बताया कि वो इतनी आराम से ट्रैफिक पुलिस से इसलिए बात कर पाया क्योंकि शनिवार को रात 11 बजे उस एरिया में किसी भी तरह का ट्रैफिक जाम नहीं था। आज के वक्त में तो कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है। तब के Domlur में और अब के Domlur में जमीन आसमान का अंतर है। उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स ने पूछा कि क्या उन्होंने फाइन दिया या नहीं तो आशीष ने बताया कि फाइन तो उन्होंने तभी दे दिया था।