उद्योग/व्यापार

Bank Holiday: मंगलवार 4 जून को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें क्या कहती है RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: मंगलवार 4 जून को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें क्या कहती है RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday on 4 June 2024: क्या मंगलवार 4 जून 2024 को बैंक बंद रहेंगे? ज्यादातर  बैंक ग्राहकों के मन में यही सवाल है।  दरअसल, 4 जून 2024 को लोकसभा चुनावों का नतीजा आने वाला है। देश में जिस भी दिन चुनाव हुए हैं, तब बैंक बंद रहे हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि 4 जून को  बैंकों की छुट्टी होगी या नहीं? आपको बता दें कि मंगलवार 4 जून को बैंकों में रेगुलर कामकाज होगा।

जून के महीने में बैंक 11 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक बाकि दिन त्योहार के कारण बंद रहने वाले हैं। जून के महीने में 11 बैंक छुट्टियां हैं। इसमें 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां रहेंगी जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी।

जून के महीने में छुट्टियां कम है तो इस बार ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं। जून में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

जून 2024 में बैंक छुट्टियों की राज्य के आधार पर लिस्ट:

1 जून 2024: आज 1 जून 2024 को जिन को जिन शहरों में चुनाव हुआ, वहां बैंक बंद रहे।

2 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 2 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

8 जून 2024 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार

8 जून को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

09 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 9 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

15 जून 2024 (शनिवार) – YMA दिन/राजा संक्रांति

Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।

16 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा

17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

18 जून 2024 (मंगलवार) – ईद-उल-अज़हा

जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

22 जून (शनिवार) – महीने का चौथा शनिवार

22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

23 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

30 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे

रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

जून 2024 15 17 18
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना

छुट्टियों की डिटेल्स

अवकाश का विवरण दिन
वाईएमए दिवस/राजा संक्रांति 15
बकरी ईद (ईद-उज़-जुहा) 17
बकरी ईद (ईद-उज़-जुहा) 18

Stock Market Holiday in June: जून में इस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Source link

Most Popular

To Top