उद्योग/व्यापार

Bank Holiday: आज इन राज्यो में चुनावों के कारण बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday: आज इन राज्यो में चुनावों के कारण बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday Today 19 April 2024: आज लोकसभा के पहले चरण के चुनावों के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। बैंक उन राज्यों में बंद रहेंगे जहां आज लोकसभा के चुनाव होने हैं। जिन शहरों और राज्यों में चुनाव नहीं होने हैं, वहां बैंक खुले रहेंगे। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित होगा। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार कई बैंक अपने-अपने शहरों में चुनाव के दिन बंद रहेंगे। आरबीआई के साल 2024 के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक इन राज्यों और शहरों में बैंक चुनावों के कारण बंद रहेंगे।

19 अप्रैल को चुनाव के कारण किन शहरों के बैंक बंद रहेंगे?

लोकसभा आम चुनाव 2024, अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव 2024, कनियाकुमारी जिले के विलावनकोड निर्वाचन क्षेत्र से तमिलनाडु विधान सभा के लिए उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनावों के कारण चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग शहरों में बैंक 19 अप्रैल, 2024 को बंद रहेंगे।

7 चरणों में होना है देश में चुनाव

चुनाव सात चरणों में होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण 1 जून 2024 को होगा।

उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने देश में लोकसभा चुनाव से पहले 19 अप्रैल को मतदान के दिन पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया है। अब कल इन राज्यं और शहरों में बंद रहेंगे बैंक। यहां नीचे आरबीआई की लिस्ट दी गई है।

अप्रैल 2024 1 5 9 10 11 13 15 17 19 20
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
रांची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना
छुट्टियों की लिस्ट अप्रैल (तारीख)
बैंकों की सालाना अकाउंटिंग 1
बाबू जगजीवन राम जयंती/जुमात-उल-विदा 5
गुढी पाडवा/उगादि त्‍योहार/तेलुगु नव वर्ष दिवस/सजीबु नोंगमापनबा (चेईराओबा)/पहला नवरात्र 9
रमज़ान ईद (ईद-उल-फितर) 10
रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवल) 11
बोहाग बीहु/चीरोबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव 13
बोहाग बीहु/हिमाचल दिवस/शद सुक मिनसीयम 15
श्री राम नवमी (चैत दशई) 17
लोकसभा आम चुनाव 2024 19
गरिया पूजा 20

Loksabha Election 2024: वोटर आईडी होने पर भी नहीं दे पाएंगे अपना वोट, अगर नहीं किया ये काम

Source link

Most Popular

To Top