उद्योग/व्यापार

Bajaj Markets ने इस बैंक से मिलाया हाथ, FD पर निवेशकों को मिलेगा 8.75% तक ब्याज

Bajaj Markets ने इस बैंक से मिलाया हाथ, FD पर निवेशकों को मिलेगा 8.75% तक ब्याज

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की सब्सिडियरी कंपनी बजाज मार्केट्स (Bajaj Markets) ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ऑफर किया जाएगा। इस फिस्क्ड डिपॉजिट पर निवेशकों को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि सीनियर सिटीजन उच्च ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, निवेशक टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ भी उठा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन को 8.75 फीसदी ब्याज

सीनियर सिटीजन को इसमें 8.75 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा। इसमें एक निवेशक कम से कम 1000 रुपये तक की राशि निवेश कर सकता है। इसके अलावा, इसके तहत ग्राहकों को और भी कई तरह की फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है। इसमें निवेशकों को मैच्योरिटी पर या तिमाही आधार पर भुगतान के बीच चयन करने की अनुमति मिलती है।

सेविंग अकाउंट के बिना कर सकेंगे निवेश

इतना ही नहीं, इसमें निवेशकों को सेविंग अकाउंट खोलने की भी जरूरत नहीं है और वे इसके बिना भी एफडी में निवेश कर सकते हैं। बजाज मार्केट्स ने एक बयान में कहा कि इसमें निवेशकों को कई टेन्योर ऑप्शन मिलते हैं, जिसके जरिए कस्टमर्स अपने स्पेसिफिक फाइनेंशियल गोल्स के आधार पर निवेश कर सकते हैं।

Source link

Most Popular

To Top