उद्योग/व्यापार

Bajaj Finance Q3 results : दिसंबर तिमाही में 22% बढ़ा मुनाफा, 3639 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Bajaj Finance Q3 results : बजाज फाइनेंस ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,638.95 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22.4 फीसदी अधिक है। कंपनी के तिमाही नतीजे ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक रहे। मनीकंट्रोल द्वारा कराए गए 6 ब्रोकरेज फर्मों के सर्वे में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना 25 फीसदी बढ़कर 3716 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट में उछाल की बड़ी वजह बजाज फाइनेंस के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में वृद्धि और एसेट क्वालिटी में सुधार है। नॉन-बैंक लेंडर की नेट इंटरेस्ट इनकम अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7,655 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,922 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर यह 29 फीसदी अधिक है। चार ब्रोकरेज ने कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर एवरेज 26 फीसदी बढ़त के साथ 9,344 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई थी। एनालिस्ट्स के अनुसार, स्टेबल एसेट क्वालिटी और मजबूत AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) की वृद्धि से आय बढ़ेगी।

Source link

Most Popular

To Top