उद्योग/व्यापार

Bajaj Auto के Share Buyback को तीसरी बार मंजूरी, इस भाव पर कंपनी वापस खरीदेगी शेयर

Bajaj Auto Share Buyback: बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की दोपहिया और तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के बोर्ड ने आज 4 हजार करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। इस बायबैक के लिए कंपनी ने शेयरों का भाव भी फिक्स कर दिया है। इस शेयर बायबैक के लिए 10 हजार रुपये प्रति शेयर का भाव फिक्स किया गया है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 43 फीसदी प्रीमियम पर है। बजाज ऑटो के शेयर आज BSE पर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 6985.70 रुपये के भाव (Bajaj Auto Share Price) पर बंद हुए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इस बायबैक के लिए एक कमेटी बन चुकी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स की भी मंजूरी लेनी बाकी है। रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी बाद में किया जाएगा।

तीसरी बार बायबैक कर रही Bajaj Auto

बजाज ऑटो तीसरी बार शेयर बायबैक करने जा रही है। इससे पहले वर्ष 2000 में कंपनी ने शेयर बायबैक किया था। उस समय 400 रुपये के भाव पर 1.8 करोड़ शेयर वापस कंपनी ने खरीदे थे। इसके बाद जुलाई 2022 में कंपनी ने 2499.97 करोड़ रुपये में करीब 64 लाख शेयरों को वापस खरीद लिया और इसे 4600 रुपये के भाव में कंपनी ने खरीदा था। अब इस बार कंपनी टेंडर रूट के जरिए 10 हजार रुपये के भाव पर 40 लाख शेयरों को बायबैक करेगी यानी शेयरधारकों से वापस खरीदेगी।

Fino Payments Bank बनेगा स्मॉल फाइनेंस बैंक? RBI के पास किया आवेदन

एक साल में शेयरों ने डबल किए पैसे

बजाज ऑटो के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है और एक साल में निवेश डबल हो गया। पिछले साल 12 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3522 रुपये पर था। इसके बाद एक साल से भी कम समय में यह 101 फीसदी से अधिक उछलकर 5 जनवरी 2024 को 7,088.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 1 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है। आज BSE पर यह 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 6985.70 रुपये पर बंद हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top