राजनीति

Ayodhya में राम मंदिर जाने पर बोले Harbhajan Singh, कहा मैं जाऊंगा, जिसे जो करना है करे

Ayodhya में राम मंदिर जाने पर बोले Harbhajan Singh, कहा मैं जाऊंगा, जिसे जो करना है करे

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को एक भव्य समारोह में किया जाना है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राजनीतिक, खेल जगत, फिल्म जगत, उद्योगपतियों समेत कई बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण मिला है। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भी जाने वाले हैं।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि कोई जाए या ना जाए मैं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जरूर अयोध्या जाऊंगा। बता दे कि हरभजन सिंह का यह बयान उसे समय आया है जब कई राजनीतिक दलों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। हरभजन सिंह का कहना है कि भगवान की आशीर्वाद के कारण ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल है। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यह मंदिर उसे समय बन रहा है जब हम भी मौजूद है। हम सभी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए। इसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोई चाय या ना जाए मेरी पूरी आस्था भगवान में है इसलिए मैं यहां जरूर जाऊंगा।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को जाना है तो जाए। उन्होंने कहा कि भगवान ने मेरी आस्था और विश्वास है। भगवान की कृपा और आशीर्वाद से ही मेरे जीवन में अच्छी चीज हुई है। ऐसे में मैं भगवान का आशीर्वाद लेने जरूर जाऊंगा।

बता दें कि राम मंदिर वाराणसी स्टाफ को लेकर देश में राजनीतिक सियासत भी जारी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिक लाभ उठा रही है।

Source link

Most Popular

To Top