तकरीबन 6 साल पहले एक्सिस बैंक (Axis Bank) में धमाकेदार एंट्री करने के बाद अब पीई फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) इस बैंक में अपने निवेश से बाहर निकलने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म अपना बचा हुआ स्टेक कम करने और तकरीबन 43 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील लॉन्च करने की तैयारी में है।
एक सूत्र ने बताया, ‘यह ब्लॉक डील बेन कैपिटल से जुड़ी कुछ इकाइयों द्वारा लॉन्च की गई है और इसका मकसद बैंक से पूरी तरह से बाहर निकलना है।’ एक अन्य सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि ऑफर प्राइस रेंज 1,071-1,076.5 रुपये प्रति शेयर है। एक्सिस बैंक का शेयर 8 अफ्रैल को 1,076.05 रुपये पर बंद हुआ। एक और सूत्र ने भी बेन कैपिटल की इकाइयों द्वारा फ्रेश ब्लॉक डील की योजनाओं की पुष्टि की है।
पीई फर्म का यह भी कहना था कि इनवेस्टमेंट बैंक BofA सिक्योरिटीज इस प्रस्तावित ट्रांजैक्शन के लिए सलाहकार की भूमिका में है। सूत्र ने बताया, ‘इंटिग्रल इनवेस्टमेंट्स साउथ एशिया IV, बीसी एशिया इनवेस्टमेंट्स VII औ बीसी एशिया इनवेस्टमेंट्स शेयरों की बिक्री करने वाली इकाइयां हैं।’ सभी सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बात की है।
Bofa सिक्योरिटीज से इस सिलसिले में संपर्क नहीं किया जा सका, बल्कि बेन कैपिटल से कुछ भी कहने से मना कर दिया। मनीकंट्रोल ने डील टर्मशीट की कॉपी भी देखी है। मनीकंट्रोल ने 13 दिसंबर को खबर दी थी कि बेन कैपिटल 44 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील के जरिये एक्सिस बैंक की अपनी 1.1 पर्सेंट अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।
पिछले एक साल में बैंक का शेयर 27.10 पर्सेंट तक बढ़ चुका है। बेन कैपिटल ने नवंबर 2017 में एक्सिस बैंक में 6,854 करोड़ रुपये निवेश किया था। हालांकि, इसके बाद पीई फंड ब्लॉक डील के जरिये धीरे-धीरे अपना स्टेक कम कर रही है।